सरगुजा : पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का कार्य जोर-शोर से जारी है, लेकिन सरगुजा जिले में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ जुट रही है, जहां समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. हालांकि, किसानों का आरोप है कि उन्हें हम्माली का काम कराया जा रहा है.
किसानों का कहना है कि धान लाने और तुलवाने से लेकर बोरी सिलने का काम भी उनसे ही कराया जा रहा है. अमेरा धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे कुछ किसानों ने बताया कि यहां न तो ठहरने की कोई व्यवस्था है, न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम। इसके साथ ही, उन्हें मजदूरों का काम भी करने को कहा जा रहा है, जैसे धान की बोरी सिलवाना.
इस आरोप की पुष्टि करने के लिए जब मीडियाकर्मियों ने अमेरा धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह चकमा देकर मौके से भाग गए और मीडिया कर्मियों का फोन भी नहीं उठाया.
धान खरीदी के इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है. किसान बार-बार यह कहते आ रहे हैं कि खरीदी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और उन्हें बोरे सिलवाने और रखने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस पर जिला खाद्य अधिकारी ने भी माना है कि यदि ऐसा हो रहा है, तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि सभी समितियों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, और यदि किसानों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो इसकी जांच कराई जाएगी.