फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ पर जारी विरोध, मावरा होकेन बोलीं- हिट होगी फिल्म 

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं, लेकिन इस पर विरोध की आंच लटक रही है. फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज को लेकर अभी तक पिक्चर क्लियर नहीं हो पाई है. ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म से चर्चा में आई पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इस पर अपनी राय दी है. एक्ट्रेस भी चाहती हैं कि फवाद की फिल्म बिना किसी अड़चन के रिलीज हो.

Advertisement

मावरा ने किया सपोर्ट

मावरा फिल्म को लेकर हुए विरोध से वाकिफ हैं. उन्होंने इस पर उठे आपत्तियों पर बात की और कहा कि- मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता. दुनिया इसी तरह काम करती है, है न? मुझे सच में लगता है कि अगर कुछ होना है, तो वो होगा. मैं अपने काम के इर्द-गिर्द शोर को रोकती हूं. मुझे जो करना पसंद है, मैं करती हूं, इसलिए मैं इन चीजों को खुद पर असर नहीं करने देती. ये वास्तव में निर्माता का सिरदर्द है- जो दुखद है, लेकिन ये उनकी समस्या है. अगर मैं अपने दिमाग को ये सोचने में लगा दूं कि ‘ओह, क्या होने वाला है,’ तो मैं हमेशा बेचैन रहूंगी.

मावरा ने चल रहे विरोध के बीच फवाद से बात भी की थी. वो बोलीं- जब मेरे कलीग्स अच्छा करते हैं, तो हम निश्चित रूप से एक-दूसरे से संपर्क करते हैं. हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. मैं वास्तव में सभी के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म वाकई अच्छा प्रदर्शन करेगी.

मनसे ने जताई थी आपत्ति

बता दें, फवाद 6 साल के बाद अबीर गुलाल से इंडियन सिनेमा में कमबैक करने को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी हैं. ये फिल्म 9 मई को रिलीज होगी. एक्टर आखिरी बार ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में नजर आए थे. भारत में पाक आर्टिस्ट पर बैन लगने के बाद वो वापस लौट गए थे. फिलहाल फिल्म पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा, फिल्म को सपोर्ट करने वालों के भी वो सख्त खिलाफ हैं.

वहीं बात करें मावरा की तो एक्ट्रेस ने सनम तेरी कसम फिल्म में हर्षवर्धन के साथ काम किया था. फिल्म हाल ही में दोबारा रिलीज किया गया था. इस मौके पर फिल्म ने अपनी पहली रिलीज से भी ज्यादा कमाई की. सनम तेरी कसम री-रीलीज होने पर हिट करार दी गई. जबकि पहली बार वो

फ्लॉप हुई थी.

Advertisements