पीएम मोदी पर हुई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रायबरेली में प्रदर्शन, BJP कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तस्वीर जलाई

रायबरेली: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है. गुरुवार को शहर के डिग्री कालेज चौराहे पर भाजपा नेता व हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद व नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया.
जिससे नाराज कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी की तस्वीर जलाकर खूब नारेबाजी की.  इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की व नोकझोंक भी हो गई. इस पर नाराज होकर कुछ कार्यकर्ता चौराहे पर ही बैठ गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी. इस दौरान उन्होंने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस मौके पर भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह,अभिषेक वर्मा,मोहित सिंह,अनुष्ठान सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
Advertisements
Advertisement