Vayam Bharat

सारंगढ़ पंचायत आरक्षण प्रक्रिया में विरोध, भाजपा नेता ने लगाया फिक्सिंग का आरोप, कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल

सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को पंचायत आरक्षण प्रक्रिया का आयोजन होना था, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ा. पंचायत आरक्षण प्रक्रिया में लगे सचिव ब्रजभूषण पटेल द्वारा दो टोकन निकालने का मामला सामने आया, जिसके बाद इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.

Advertisement

सारंगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 और 6 में टोकन निकालने को लेकर इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मांग की कि इन दोनों क्षेत्रों में दुबारा टोकन निकाले जाएं. हालांकि, जिला प्रशासन इस मांग से सहमत नहीं है, जिसके चलते इस मुद्दे को लेकर स्थिति गरमा गई है। लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और बार-बार दुबारा टोकन निकालने की मांग कर रहे हैं.

 

इस पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी हस्तक्षेप किया गया है. डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू और एसडीएम प्रखर चंद्रा स्थिति को शांत करने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके विरोध तेज हो गया है और लोग अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं.

इस विवाद के बीच भाजपा के अनुसूचित जाती मोर्चा प्रदेश सदस्य हरिनाथ खूंटे ने इस घटना पर आरोप लगाया है कि इस आरक्षण प्रक्रिया में फिक्सिंग की गई है. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पहले से तय थी और जानबूझकर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. भाजपा नेता ने इस मामले को लेकर जमकर विरोध किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

 

यह मामला अब एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है, जिसमें प्रशासन और विपक्षी दल दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं और जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं कि उनके अनुरोध पर विचार किया जाए.

Advertisements