Vayam Bharat

‘हमें पैराशूट कैंडिडेट नहीं चाहिए…’, रविंद्र रैना के कमरे के बाहर प्रोटेस्ट, JK बीजेपी की पहली लिस्ट पर जमकर बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, नाटकीय घटनाक्रम के बाद इस लिस्ट को वापसी ले लिया गया और फिर कुछ घंटे बाद संशोधित लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए हैं. उसके बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी में अंदरूनी कलह सामने आ गई है. जम्मू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओमी खजुरिया के समर्थकों अपने नेता के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे नाराज समर्थकों ने उनके ऑफिस को से घेर लिया. हालात इतने खराब हो गए कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को खुद को अपने केबिन में बंद हो पड़ा और बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात करना पड़ा.

रवींद्र रैना के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे एक नाराज समर्थक ने आजतक से बातचीत में कहा कि भाजपा के लिए क्या कोई कर्मठ कार्यकर्ता नहीं रहा. किश्तवाड़ की सीट को आपने किसके भरोसे पर छोड़ दिया, अगर सीट हार जाते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा. साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं ने ओमी खजुरिया के समर्थन में नारेबाजी भी की.

‘नहीं चाहिए पैराशूट उम्मीदवार’

दरअसल, ओमी खजुरिया जम्मू में भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वह उम्मीद लगा रहे थे कि उन्हें पार्टी जम्मू नॉर्थ सीट से उम्मीदवार बना सकती हैं. सुबह जारी हुई बीजेपी की लिस्ट में उनका नाम नहीं था, जिसके बाद से उनके समर्थकों ने पार्टी ऑफिस पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट को वापस ले लिया था और बाद में नई लिस्ट जारी की.

एक समर्थक ने कहा कि देखिए, हम जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता चाहिए. हमें पैराशूट से लाया हुआ उम्मीदवार नहीं चाहिए. हम जमीनी स्तर का नेता चाहिए, जैसे हमारे ओमी खजुरिया हैं. समर्थक ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ओमी खजूरिया को टिकट नहीं मिल जाता, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

‘ऐसा नहीं चलेगा’

वहीं, बीजेपी ने जम्मू नॉर्थ से पहली लिस्ट में शाम लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया था. इसके विरोध में ओमी खजुरिया के समर्थक ने कहा कि उनका जम्मू नॉर्थ में तो वोट भी नहीं, फिर से पार्टी ने उनके उम्मीदवार बनाया. उनका निर्वाचन क्षेत्र जम्मू नॉर्थ है ही नहीं. उन्हें वहां से चुनाव लड़ना चाहिए. भले ही अब लिस्ट को वापस ले लिया हो. लेकिन नहीं चलेगा, ऐसा होगा तो हम पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.

एक-एक कार्यकर्ता से करूंगा बात: रविंद्र रैना

कार्यकर्ता के प्रदर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नाराज कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा, देखिए मेरा आप सबसे निवेदन है कि हम सब मिलकर बातचीत करेंगे. हम भाजपा का कार्यकर्ता हैं, ऐसी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. मैं आप सबका का सम्मान करता हूं. मैं एक-एक कर आप सबसे मिलूंगा और बात करूंगा. मैं आपकी बातें सुनूंगा, हम सब एक परिवार के सदस्य हैं. हम सब राष्ट्र निर्माण के भाव से काम करते हैं. मैं सभी से व्यक्तिगत तौर पर बात करूंगा.

Advertisements