हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया आज का चुनावी प्रचार

हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल हसन नसरल्लाह की मौत की खबर पूरी एक्सेस ऑफ रेसिस्टेंस, ईरान और दुनियाभर में फिलिस्तीन की हिमायत करने वाले लोगों के लिए दुख और गुस्सा लेकर आई. नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान, इराक वेस्ट बैंक समेत भारत के कश्मीर में भी लोग सड़कों पर उतर आए और नसरल्लाह की हत्या पर दुख का इजहार किया.

Advertisement

कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेंहदी ने हिजबुल्लाह नेता की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए अपनी सभी चुनाव रैली रद्द कर दी. शनिवार शाम जैसे ही हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की वैसे ही श्रीनगर और बडगाम के इलाकों में लोग सड़कों पर आ गए और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की.

सभा रद्द कर लोगों से मांगी माफी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी की राफियाबाद में एक चुनावी सभा होनी थी. नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद रुहुल्लाह ने राफियाबाद की सभा कैंसिल कर दी और लोगों से माफी मांगी.

रुहुल्लाह ने माफी मांगते हुए एक्स पर लिया, “राफियाबाद के प्यारे भाइयों. मैं आप लोगों के पास आ रहा था और वहां आप लोगों से मिलना चाहता था. एक बड़ी त्रासदी की वजह से मुझे अपना कैम्पिंग कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. मैं बहुत दुखी हूं और कृपया मुझे माफ करें कि मैं नहीं आ पाया. मैं आप सभी के इस प्यार के लिए आभारी हूं. मैं जल्द ही वहां आप लोगों के साथ रहूंगा इंशाअल्लाह.”

 

महबूबा ने बताया शहीद

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी नसरल्लाह की मौत के बाद शोक जताया है. उन्होंने अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द करते हुए एक्स पर लिखा. लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख और आदर्श प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.

 

इसके अलावा महबूब मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी अपनी मां जैसी ही प्रतिक्रिया देते हुए शोक जताया और इजराइल को एक हत्यारा बताया.

Advertisements