अहमदाबाद में वक्फ बिल को लेकर लोगों का विरोध देखने को मिला है. यहां शुक्रवार की नमाज के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने इस बिल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा. उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला. यहां भी लोग सड़कों पर उतर आए और वक्फ बिल वापस करो के नारे लगाते दिखे.
रांची में प्रदर्शन
वहीं, दूसरी ओर, रांची में भी अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम) ने संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित वक्फ बिल में संशोधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जुमे की नमाज के बाद एकरा मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लेकर अपनी मांगें रखीं और इस संशोधन का विरोध जताया. प्रदर्शनकारी बिल में बदलाव को अपने अधिकारों पर हमला मान रहे हैं.
बिहार में भी जुटे लोग
उधर, बिहार के जमुई के रजा नगर गौसिया मस्जिद में भी जुम्मे की नवाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे. लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधानसभा चुनाव सबक सिखाने की बात भी कही.
यूपी में हाई अलर्ट
बता दें कि इस बीच यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है. जुमे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ, संभल, बहराइच, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा समेत राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं. पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. लखनऊ में 61 हॉटस्पॉट चिन्हित करके उन्हें सेंसिटिव जोन में डाला गया है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि वक्फ विधेयक को लेकर लखनऊ के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन की आशंका है, खासकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद.
नागपुर में भी पुलिस चौकन्नी
संसद से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए नागपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि हिंसक दृश्यों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी.
लखनऊ में चिन्हित हुए हैं 61 हॉटस्पॉट
लखनऊ पुलिस ने शहर भर में 61 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां किसी भी अप्रिय घटना की आशंका सबसे ज्यादा है. इन इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है. इन हॉटस्पॉट्स में शामिल प्रमुख स्थान हैं- टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा. इन सभी जगहों पर जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इन जगहों पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है.