रीवा में ‘साइको क्रिमिनल’ गिरफ्तार: सुबह की सैर करने वाले बने थे निशाना, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

रीवा: समान थाना प्रभारी विजय सिंह ने आखिरकार एक ऐसे “साइको क्रिमिनल” को धर दबोचा है, जिसने सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया था. इस शातिर क्रिमिनल का मुख्य निशाना सुबह-सुबह टहलने वाले मासूम नागरिक थे, जिन पर वह हमला कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष उर्फ नंदी यादव के रूप में हुई है, जो अकोला बस्ती, रतहरा का निवासी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह कोई नया चेहरा नहीं है. पांच साल पहले भी इसी शख्स ने इसी तरह की वारदातों से इलाके में आतंक मचाया था. चौंकाने वाली बात यह है कि पांच साल पहले इसी अपराधी ने पुलिस विभाग के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) पर भी घातक हमला किया था. उसके खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं.

जेल से छूटकर फिर मचाया आतंक, टीम ने लगभग 37 CCTV फुटेज खंगाले

5 साल की जेल की सजा काटने के बाद रिहा होते ही मनीष यादव ने फिर से अपने पुराने अंदाज में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया. हाल ही में उसने सुबह की सैर पर निकली एक महिला पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए रीवा पुलिस ने एक सुनियोजित अभियान चलाया. सीएसपी राजीव पाठक और समान थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल के नेतृत्व में समान पुलिस की टीम ने लगभग 37 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लगातार निगरानी और अथक प्रयासों के बाद, पुलिस आखिरकार मनीष उर्फ नंदी यादव को फिर से गिरफ्तार करने में सफल रही. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तुरंत अदालत में पेश किया गया है. रीवा पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लंबे हाथ उसे देर-सबेर पकड़ ही लेते हैं. इस गिरफ्तारी से जहां एक ओर आम जनता ने राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है.

Advertisements