Vayam Bharat

अमेठी में सरेआम हमला: बाइक सवार दबंगों ने युवक का हाथ-पैर तोड़ा, हालत गंभीर

अमेठी :  आज दोपहर बाइक सवार दबंगो ने एक युवक पर बीच सड़क लाठी डंडो से हमला कर दिया घटना को अंजाम देकर बाइक सवार दबंग मौके से फरार हो गए.दबंगो के हमले युवक का हाथ और पैर टूट गया और उसे गंभीर चोटें आई.स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित बेनीपुर चौराहे के पास का है जहाँ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव के रहने वाले राजू सिंह पर बाइक सवार अज्ञात दबंगो ने लाठी डंडो से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

दबंगो के हमले में राजू सिंह को गंभीर चोटें आई और उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया.घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके से फरार हो गए.स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स से राजू को सीएचसी पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विवाद का कारण क्या रहा इसकी जानकारी नही हो पाई है.वही पूरे मामले पर एसएचओ अमेठी बृजेश सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है.अभी तहरीर नही मिली है।मामले की जांच की जा रही है।दोनो पक्षो में मारपीट का कोई पुराने विवाद की बात सामने आई है.

Advertisements