Vayam Bharat

पति की घिनौनी हरकतें: अप्राकृतिक संबंध और दहेज के लिए मारपीट, महिला ने दर्ज कराई FIR

फतेहपुर :  जनपद के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत की एक महिला ने अपने पति की हरकतों से परेशान होकर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.दरअसल, पति महिला से जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था.

Advertisement

विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है.आरोप है कि दहेज के लिए भी महिला के साथ ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित भी करते थे.पुलिस ने पति समेत 5 लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत की एक महिला ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र में उसकी ससुराल है। महिला की शादी 26 फरवरी 2023 को खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी.पिता ने दहेज में अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर 3 लाख नकद और सोने चांदी के जेवरात के साथ जरूरत का अन्य सामान देकर बेटी को विदा किया था.

दिए गए दान दहेज से असंतुष्ट पति के साथ सास, ससुर, देवर और ननंद अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन की मांग करने लगे।महिला का आरोप है कि मांग न पूरी होने पर पति महिला के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं जबरन अप्राकृतिक संबंध का दबाव भी बनाने लगा.

विरोध करने पर बीते 17 अगस्त 2024 को प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements