सीधी : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सीधी जिले में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी एसपी के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेम्हा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय डीएसपी गायत्री तिवारी मौजूद रही है.
उनके द्वारा लोगों से संवाद किया गया लोगों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण करने की बात कही गई है एवं ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी सहित विभिन्न अपराधों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई गई है ताकि लोग सतर्क रहें और उनका पैसा भी सुरक्षित रहे और नियमों के बारे में भी लोग जान सके.
जन जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित थाना के स्टाफ मौजूद रहे हैं एवं डीएसपी वहां पर उपस्थित रही है.