शादी से पहले सार्वजनिक सूचना जरूरी हो: राजा रघुवंशी के भाई विपिन बोले- किसी को आपत्ति हो तो सामने आ सके, हम अब हाईकोर्ट में करेंगे अपील

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अभी भी पूरी तरह सुलझी नहीं है। राजा की मौत के बाद परिवार सदमे में है और लगातार न्याय की मांग कर रहा है। उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शादी से पहले रिश्ते की सार्वजनिक सूचना जरूर दी जानी चाहिए, ताकि अगर किसी को आपत्ति हो तो वह सामने आ सके।

Advertisement

विपिन ने कहा कि सोनम रघुवंशी द्वारा की गई इस साजिश ने उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि शादी के महज कुछ दिन बाद ही ऐसा हादसा हो जाएगा। मैं नहीं चाहता कि किसी और का भाई इस तरह मारा जाए।”

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद राजा को मेघालय ले जाकर हत्या कर दी गई। 2 जून को उसका शव मिला। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश में सोनम और उसके साथियों का हाथ था।

अब इस मामले में आरोपी शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद रघुवंशी परिवार हाईकोर्ट में उसकी जमानत रद्द करवाने की तैयारी में है। इसके लिए विपिन शिलॉन्ग पहुंच चुके हैं। वे बुधवार को हाईकोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।

विपिन ने यह भी बताया कि घटना के इतने दिनों बाद भी उन्हें राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं मिला है। अस्पताल का कहना है कि रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है। बुधवार को वे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इस संबंध में बात करेंगे।

विपिन ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शादी से पहले जीवनसाथी की पूरी जानकारी जरूर लें और किसी भी रिश्ते में भ्रम या समस्या होने पर अपने माता-पिता से खुलकर बात करें, ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Advertisements