अयोध्या : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जनसंपर्क अभियान के तहत महानगर के विभिन्न वार्डों और ग्राम सभाओं में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाया.
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र की दस वर्ष और प्रदेश की आठ वर्ष की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं.उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या के विकास में पौराणिकता और आध्यात्मिकता का समावेश करते हुए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए चौड़ी सड़कों, रेलवे ओवरब्रिज, आधुनिक रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है.
कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है. योजनाओं की श्रृंखला ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाई है.
महामंत्री शैलेन्द्र कोरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए सर्वांगीण विकास की पटकथा तैयार की गई है.
जनसंपर्क अभियान के दौरान हैदरगंज वार्ड में कमलेश श्रीवास्तव और शैलेन्द्र कोरी, पालिया साहब शहाबुद्दीन में पंकज कन्नौजिया, अयोध्या मंडल में बालकृष्ण वैश्य, करियप्पा मंडल में रवि सोनकर, देवकाली मंडल में हेमंत जायसवाल और पूरा बाजार मंडल में कपिल देव वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.