Vayam Bharat

जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक सुसाइड केस में उनका नायब तहसीलदार पति गिरफ्तार, दोस्‍त के घर फरारी काट रहा था

भोपाल। जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक पूजा थापक को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपित उनके नायब तहसीलदार पति निखिल दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर फरारी काट रहा थ. अब इस मामले में मृतका की सास की तलाश की जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित की गुपचुप तरीके से यह गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

हम बता दें कि 9 जुलाई को 33 वर्षीय पूजा थापक ने अपने साकेत नगर ससुराल में पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी. बाद में पुलिस ने उनके स्वजनों के बयान और सोशल मीडिया के वाट्सएप पर बातचीत की चेटिंग को साक्ष्य के रूप में आधार मानकर उनके पति निखिल दुबे और उनकी सास आशा दुबे पर दहेज के लिए आत्हत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की थी.

बाद यह दोनों घर से फरार हो गए थे, पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि निखिल दुबे दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर छिपा हुआ है. पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पूजा थापक और निखिल दुबे देानों एक साथ मप्र लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा की एक साथ इंदौर में तैयारी करने के दौरान मिले थे, पूजा थापक ग्वालियर की रहने वाली थी. बाद में दोनों का चयन हुआ तो पूजा जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक हो गई और निखिल दुबे नायब तहसीलदार बन गए. दोनों ने बाद शादी कर ली और उनका एक बेटा भी है. बाद में दोनों के बीच में विवाद होने लगा था.

Advertisements