Left Banner
Right Banner

सरेआम लूट और सड़क पर पिटाई! सुल्तानपुर में गहनों की दुकान पर सनसनीखेज वारदात

सुल्तानपुर : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक क्षेत्र में जेवरात छीनने का मामला प्रकाश में आया है। एक पुरुष और दो महिलाएं सर्राफा दुकान में घुसकर जेवरात छीनकर भागने लगे। जिस पर मोहल्ले वालों ने दौड़ाकर महिला समेत दो को पकड़ लिया। लोगों ने पकड़े गए पुरुष की जमकर पिटाई किया और पुलिस के हवाले कर दिया है.

 

 

दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली नगर के चौक स्थित भारद्वाज बरनवाल सर्राफ की दुकान का है। जहां रविवार को जेवर खरीदने के बहाने एक पुरुष और दो महिलाएं दुकान में घुस आए। ग्राहक बनकर आए इन लोगों ने सर्राफा व्यवसाई को जेवर दिखाने को कहा.जैसे ही व्यवसाई ने जेवर दिखाए, आरोपियों ने गहने और नगदी छीनकर भागने का प्रयास किया।सर्राफा व्यवसाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

 

 

आरोपियों के भागने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने एक पुरुष और एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक महिला फरार होने में सफल रही। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से पुरुष की मोहल्ले वालों ने पिटाई किया इसका भी वीडियो सामने आया है। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही पीड़ित दुकान दार ने पुलिस में तहरीर दिया है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते अगस्त माह में इसी चौक क्षेत्र में बगल की दुकान में करोड़ों की डकैती हुई थी.

Advertisements
Advertisement