श्योपुर में सरेआम लूट, महिला के गले से झपट्टा मारकर बदमाश ले उड़ा मंगलसूत्र

श्योपुर :  पोस्ट ऑफिस के पास बाजार में देवरानी के साथ पैदल जा रही महिला के गले पर झपट्टा मार कर अज्ञात बदमाश ने सोने का मंगलसूत्र छीन लिया. महिला ने रोते हुए शोर मचाया तो स्थानीय लोग जुटे, लेकिन बदमाश तब तक आंखों के सामने से ओझल हो चुका था. महिला के परिजनों ने वारदात के संबंध में कोतवाली थाने में तहरीर दी है.

Advertisement1

 

श्योपुर शहर के मैन बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस की गली में अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर एक महिला के गले पर मंगलसूत्र लूट लिया. महिला के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया पुलिस के मुताबिक फरियादी महिला रामदुलारी पत्नी पुरुषोत्तम मीणा निवासी एफसीआई गोदाम के सामने अपनी देवरानी के साथ मैन बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी.

दोहपर लगभग तीन बजे जब वह वापस जा रही थी. इसी दौरान पोस्ट ऑफिस के पास वाली गली में अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर महिला के गले पर हाथ डाल दिया और मंगलसूत्र को लूटने का प्रयास करते हुए छीनाझपटी करने लगा। इस दौरान महिला चिल्लाई तब तक आरोपी मंगलसूत्र का पेंडल और उसमें लगे सोने के चार मोती लूटकर भाग गया. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही

Advertisements
Advertisement