सीधी : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के कुसमी में शिविर का आयोजन किया गया सीधी कलेक्टर के निर्देशानुसार जनकल्याण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है एवं ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार की शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज शिविर का आयोजन किया गया है.
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत कुसमी में आयोजित शिविर में 72 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें बिजली की समस्या खाद्यान्न की समस्या एवं राशन की समस्या लेकर लोग पहुंचे थे उन सभी लोगों की समस्याओं को एसडीएम कुसमी के द्वारा सुना गया.
संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए हैं उनके द्वारा कहा गया है कि सभी हितग्राहियों को लाभ देना हमारी पहली प्राथमिकता है यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी उस पर कार्यवाही होगी.
सीधी कलेक्टर के द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी क्षेत्रों में शिविर लगाकर के लोगों को लाभ देने का कार्य किया जाता है इसी क्रम में आज सोमवार के दिन शिविर का आयोजन किया गया एवं लोगों को लाभ देने का कार्य हुआ है.