राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक टीचर क्लासरूम में टीचर को बेहरमी से डंडे से पीट रहा है. बहलोल नगर के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10 के 14 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. अध्यापक अजय भादू द्वारा छात्र को डंडों से पीटे जाने का यह वीडियो स्कूल के सीसीटीवी में कैद हो गया. इस घटना के बाद गांव में गुस्से का महौल है.
यह घटना उस समय हुई जब कक्षा में कोई अध्यापक मौजूद नहीं था और बच्चे एक-दूसरे पर किताबें फेंक रहे थे. इसी बीच अध्यापक अजय भादू ने एक छात्र को डंडों से पीट दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने स्कूल का दौरा किया और पीड़ित बच्चे और उसके माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चे को न्याय मिलेगा.
CWC के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि अध्यापकों का काम बच्चों को सही दिशा में तराशना होता है, न कि उन्हें पीटना. ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास कम करती हैं. बच्चे के माता-पिता का कहना है कि आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के बाद से पीड़ित बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित बच्चे के चाचा ने सदर थाने में आरोपी अध्यापक अजय भादू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.