Vayam Bharat

पुणे पोर्श केस- जुवेनाइल बोर्ड मेंबर्स के खिलाफ जांच होगी:महाराष्ट्र सरकार ने कमेटी बनाई

महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार हादसे में एक नया अपडेट सामने आया है. ससून हॉस्पिटल के डीन ने डॉ. श्रीहरि हल्नोर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है और महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय को डॉ. अजय तवारे के खिलाफ भी एक्शन लेने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के गैर-न्यायिक सदस्य एल.एन. दानवड़े के आचरण की जांच और पूछताछ के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पांच सदस्यीय SIT कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग के उपायुक्त स्तर के अधिकारी करेंगे.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग आरोपी ड्राइवर के एक दोस्त ने यह बात मानी है कि 19 मई को हुए हादसे के वक्त नाबालिग आरोपी ही पोर्श चला रहा था, जिसमें दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी.

उन्होंने यह भी बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग भी नशे में था. सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि आरोपी नाबालिग के दोस्त का बयान पुणे क्राइम ब्रांच ऑफिस में करीब 6 घंटे तक पूछताछ के बाद दर्ज किया गया. आरोपी के दोस्त ने दावा किया कि उसने (आरोपी) पोर्श कार चलाने से पहले शराब पी थी और बाद में कार हादसे का शिकार हुई. अपने पहले बयान में नाबालिग के एक दूसरे दोस्तों ने कहा था कि पोर्श कार नाबालिग नहीं बल्कि परिवार का ड्राइवर चला रहा था.

यह घटनाक्रम पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा यह कहे जाने के कुछ ही दिनों बाद सामने आया कि यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि हादसे के वक्त नाबालिग गाड़ी नहीं चला रहा था, बल्कि परिवार का ड्राइवर गंगाराम गाड़ी चला रहा था.

नाबालिग के दादा पर ड्राइवर को धमकाने का आरोप

नाबालिग आरोपी के दादा (गिरफ्तार किए गए) पर गंगाराम को धमकाने और उसे पुलिस के सामने यह बयान देने के लिए मजबूर करने का आरोप है कि वह पोर्श चला रहा था. नाबालिग आरोपी मौजूदा वक्त में 14 दिनों के लिए चिल्ड्रेन ऑब्जर्वेशन सेंटर में है. उसने 19 मई को हादसे से पहले एक बार में शराब पी और फिर दूसरे बार में चला गया था.

हादसे में हुई थी 2 की मौत

हादसे में मध्य प्रदेश के दो आईटी पेशेवर अनीश अवधिया और उनकी दोस्त अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी. दोनों मृतक बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान रोड पर पोर्श कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी. अश्विनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीश को शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई.

Advertisements