पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पर एक युवती के साथ रेप के मामला और गरमाता जा रहा है. पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे पता चलता है कि इस तरह की वारदात कोई पहली बार नहीं हुई है. बस स्टैंड पर खड़ी चार बसों में चादरें, कालीन, साड़ियां और कंडोम आदि मिले हैं. इससे यह भी साफ हो गया है कि यह पूरा खेला यहां तैनात सुरक्षा गार्डों की निगरानी और जानकारी में हो रहा था. शिवसेना ठाकरे गुट ने इस खुलासे के बाद आक्रामक रुख दिखाया है.
शिवसेना ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने कहा कि उन्होंने खुद जाकर इन चीजों को देखा है. इसी के साथ उन्होंने पूरे सिस्टम पर सवाल उठाया. कहा कि यह पूरा परिसर सुरक्षा गार्डों की निगरानी में है. जहां यह घटना हुई, वह सुरक्षा केबिन के सामने है. उन्होंने खुद बस स्टैंड के अंदर जाकर देखा है कि चार बसों में चादरें, कालीन, साड़ियां और कंडोम बड़ी मात्रा में पड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड के अंदर इस तरह की घटनाएं आए दिन होती थीं.
शिवसेना नेता ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने इस तरह की वारदातों में यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की मिली भगत का भी आरोप लगाया. वसंत मोरे ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. बता दें कि सोमवार की सुबह पीड़ित युवती फलटण जाने के लिए बस पकड़ने इस बस स्टैंड में आई थी. इस दौरान आरोपी उसके पास आया और बताया कि यहां से फलटण के लिए बस नहीं जाती. लड़की ने कहा कि बस तो यहीं लगती है तो आरोपी ने उसे झांसा दिया और कहा कि चलो मैं आपको फलटण की बस में बैठता हूं.
बस में दिया था वारदात को अंजाम
इस प्रकार आरोपी पीड़िता को दूसरी जगह ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ हैवानियत को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसमें आरोपी लड़की से बात करते हुए और फिर उसे लेकर दूसरी ओर जाते नजर आ रहा है. पीड़िता ने भी पुलिस की पूछताछ में बताया कि बस में अंधेरा देखकर उसे शक हुआ था, लेकिन उस समय आरोपी ने कहा था कि बस रात में लेट आई है, इसलिए लोग लाइट बंद कर सोए हैं. वहीं जब लड़की बस में जैसे ही चढ़ी, आरोपी ने बस का गेट बंद किया और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
पुराना अपराधी है आरोपी
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी दत्ता गाडे नाम का एक चेन स्नेचर है. उसके खिलाफ पहले से चोरी और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं.पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में 8 अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. इसी के साथ उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.