Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक व्यक्ति को केवल इस बात हमला कर मार डाला गया, क्योंकि उसने अनजान लोगों को मोबाइल का हॉट स्पॉट शेयर करने से इनकार कर दिया था. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि हमला करने वालों में नाबालिग भी शामिल थे. यह घटना पुणे के हडपसर इलाके में हुई है.
जिस व्यक्ति पर हमला किया गया, वह बैंक में काम करते थे. उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मृतक की पहचान वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी (47) के रूप में हुई है. इस हत्या के आरोप में हडपसर पुलिस ने मयूर भोसले (20) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हमले में शामिल तीन अन्य नाबालिग आरोपियों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
फुटपाथ पर मिला शव
ऐसी जानकारी मिली है कि इस हमले में वासुदेव का चेहरा क्षत-विक्षत हो गया था. वासुदेव खून से लथपथ फुटपाथ पर पड़े थे. इसकी सूचना एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद हडपसर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वासुदेव के मोबाइल फोन से उनके घर फोन किया. वासुदेव को इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई.
वॉक पर निकले वासुदेव का इंतजार कर रहे थे हमलावर
बताया जा रहा है कि मृतक वासुदेव कुलकर्णी अपने परिवार के साथ उत्कर्षनगर इलाके में रहते थे. वासुदेव एक निजी बैंक में कर्मचारी हैं. रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे जब वह वॉक करने के लिए निकले, तभी फुटपाथ पर इंतजार कर रहे नाबालिगों ने उनके मोबाइल का हॉट स्पॉट मांगा, लेकिन वासुदेव ने उन्हें मना कर दिया, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. वासुदेव पर अपराधी किशोरों ने हमला कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद हमला करने वाले तीन नाबालिग और एक युवक भाग गए. हालांकि, एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.