जबलपुर : थाना खितौला पुलिस ने अंधी हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए 40 वर्षीय आरोपी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती पिता शिवचरण चक्रवर्ती निवासी वार्ड क्रमांक 17 खितौला को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने रतनलाल चक्रवर्ती (उम्र 47 वर्ष) की हत्या अपने साथी के साथ मिलकर महज 50,000 रुपये की सुपारी लेकर की थी.
हत्या 5 मई 2024 को हुई थी, जब रतनलाल का शव खितौला के मोहल्ला वार्ड 17 के एक गली में पड़ा मिला था। प्रारंभिक जांच में सुराग न मिलने से मामला अंधे कत्ल बना रहा। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को मुखबिर से अहम जानकारी मिली, जिसके आधार पर संदेह की सुई लल्लू चक्रवर्ती की ओर मुड़ी.
पूछताछ में आरोपी लल्लू ने खुलासा किया कि रतनलाल से उसका पुराने समय से व्यवसायिक विवाद चल रहा था. रतनलाल ने लल्लू के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर लल्लू ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.इसी क्रम में उसने हत्या की साजिश रची और 50 हजार रुपये में एक शूटर की मदद से वारदात को अंजाम दिलवाया.
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर और अन्य सबूतों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, क्राइम ब्रांच प्रभारी शांतनु मिश्रा, सायबर सेल के गौरव बोरसिया, एवं अन्य पुलिसकर्मियों चंदन झा, हिन्तेंद्र रावत, मोहित सिंह, अमित पटेल, आशुतोष सिंह, रितेश शुक्ला, संदीप द्विवेदी आदि की सराहनीय भूमिका रही.