पंजाब के अमृतसर जिले से कत्ल का एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है. जहां वहशी बन चुके एक पति ने अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला. उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे थे. जो इस दुनिया में आने से पहले ही मौत के मुंह में समा गए. इस वारदात ने लोगों को सकते में डाल दिया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात अमृतसर के रईया इलाके की है. जहां गांव बुलेड नंगल में रहने वाले सुखदेव नाम के एक शख्स का आए दिन अपनी पत्नी पिंकी के साथ विवाद होता रहता था. इन दिनों उस शख्स की पत्नी गर्भवती थी. शुक्रवार को भी उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर घर में क्लेश हो गया. दोनों के बीच झगड़ा हिसंक हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोपी सुखदेव ने इसी दौरान अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी पिंकी को बेड के साथ बांध दिया और फिर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया. पिंकी चीखती रही चिल्लाती रही, लेकिन उस दरिंदे रहम नहीं आया. बुरी तरह से जल जाने की वजह से पिंकी की मौत हो गई.
इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिंकी के गर्भ में जुड़वां बच्चे पल रहे थे. जो इस दुनिया में आने से पहले ही अपनी मां के साथ खत्म हो गए. इस खौफनाक वारदात को अंजाम कर आरोपी पति सुखदेव फरार हो गया. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.