पंजाब के मुक्तसर में गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों की तुलना तालिबान से कर डाली. रवनीत बिट्टू ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का विरोध किसान नहीं, बल्कि कुछ किसान नेता कर रहे हैं. बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है. ये सीटें गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल हैं.
बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस नेता ही किसानों को भेजते हैं. किसान के बड़े नेताओं की जमीन चेक करवाई जाएगी. उपचुनाव के बाद बात करेंगे कि जब ये किसान थे, तब इनकी जमीन कितनी थी और अब नेता बनकर कितनी जमीन हो गई है?
प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को चेतावनी देते हुए बिट्टू ने कहा कि उपचुनाव के बाद उनकी संपत्तियों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की ये जांच उनके किसान नेता बनने के बाद की संपत्ति की की जाएगी.
MoS @RavneetBittu says farmers are not protesting against us it's leaders & after Bypoll elections farmer leaders properties probe to be conducted, Among farmer leader who doesn't a commission agent or didn't run rice mills. pic.twitter.com/NuWIsdOC8K
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) November 9, 2024
किसानों की तुलना तालिबान से की
बिट्टू ने कहा कि किसान नेता खुद आढ़ती और शेलर मालिक बन गए हैं और अब पंजाब में खाद गाड़ियों को लूट रहे हैं. खाद ला रही ट्रेनों को लूट रहे है. उन्होंने कहा कि ये तो तालिबानी बन गए हैं. रवनीत बिट्टू ने पंजाब के किसानों को लेकर बयान दिया कि कुछ किसान नेता ही बीजेपी का विरोध कर रहे हैं बाकी किसान बीजेपी के हक में है.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की जांच होनी चाहिए. ये किसान नेताओं को तालिबानी बता रहे है. उन्होंने कहा कि किसानों की जांच करने के लिए रोका किसने है? वो जब मर्जी जांच कर सकते हैं. हम डरने वाले नहीं है. चुनाव के बाद की बात छोड़ो, चुनावों के बीच ही जांच कर लेनी चाहिए.
केंद्रीय राज्य मंत्री से माफी मांगने की मांग
सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि राज्य के किसान को मंत्री धमकी दे रहे हैं, लेकिन उन लोगों को धमकी देकर डराया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिट्टू कभी कांग्रेस के नेता हुआ करते थे. उस समय वह किसानों के पक्ष में बातें करते ते. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसी तरह के बयान देते थे, लेकिन अब वे भी किसानों पर ही निशाना साध रहे हैं. सरवन पंधेर ने किसानों की तुलना तालिबानी से करने पर रवनीत बिट्टू से माफी मांगने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि तालिबान शब्द का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गलत है, असली तालिबान बीजेपी ही है, जिसने मणिपुर में हिंसा को बढ़ावा दिया है.