रद्द हुआ पंजाब-दिल्ली मुकाबला: किसे हुआ फायदा और क्या दोबारा होगा मैच? जानिए पूरी कहानी

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हुआ IPL मैच सुरक्षा कारणों की वजह से 8 मई को अचानक रद्द हुआ था. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों को स्टेडियम से तुरंत बाहर निकाला गया.जब यह मुकाबला मुकाबला 8 मई को रोका गया तो पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना ल‍िए थे.

Advertisement

प्रियांश आर्य ने 5 चौके और छह छक्के की मदद से 34 बॉल पर 70 रन बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह 28 बॉल पर 50 रन और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब सवाल है कि ये जो मुकाबला रुका तो इस मुकाबले का भव‍िष्य क्या होगा? इस वजह से प्वाइंट्स टेबल भी जस की तस रही.

उस मुकाबले का कोई भी प्वाइंट ना तो दिल्ली के खाते में गया और ना ही पंजाब के खाते में… वैसे 8 मई को हुआ यह मुकाबला पूरा होता और पंजाब की टीम जीत जाती तो वह आईपीएल प्लेऑफ के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर लेती.

क्या दोबारा होगा पंजाब दिल्ली का IPL मुकाबला?
अब सवाल है कि क्या पंजाब और द‍िल्ली का जो मैच रद्द हुआ था, उसका भव‍िष्य क्या होगा. इस बात पर एक चीज तो तय है कि यह टूर्नामेंट BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) पूरी श‍िद्दत से भारत में ही करवाएगा. वहीं शेष मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में करने का प्लान है.

आईपीएल की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर प्वाइंट्स टेबल का जो अपडेट है, उसके अनुसार- पंजाब और दिल्ली के मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के बीच कोई भी अंक नहीं बांटा गया है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि यह मैच वहीं से शुरू हो सकता है जहां ये रुका था. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जब आईपीएल 2025 के मैच दोबारा शुरू होंगे, तो इसकी शुरुआत पंजाब vs दिल्ली के मैच से ही होगी.

ध्यान रहे BCCI ने IPL को 9 मई को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. BCCI ने स्थगन के फैसले पर कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया.

 

Advertisements