पंजाब: BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक, रात 1 बजे हुआ हमला, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड से हमला हुआ है. यह घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब बीजेपी नेता अपने घर पर सो रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि यह गरज की आवाज है, लेकिन बाद में पता चला कि उनके घर के बाहर ब्लास्ट हुआ है.

Advertisement

इस ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को पुलिस स्टेशन भेजा. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हमला पुलिस थाने के करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ है.

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया, “रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की जानकारी मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. हम सीसीटीवी पर भी नजर रख रहे हैं. फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और…”

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया का कहना है, “रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक एक्सपर्ट भी यहां मौजूद हैं.

फॉरेंसिक टीमें कर रही मामले की जांच

फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह विस्फोट कोई ग्रेनेड अटैक था या कुछ और. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीमें हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं. डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा, “फॉरेंसिक टीम इस मामले की बारीकी से जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी. ब्लास्ट मनोरंजन कालिया के घर के पास हुआ है.”

Advertisements