पंजाब के तरनतारन जिले के गांव मल्ला के 27 वर्षीय सिकंदर सिंह का सपना था कि विदेश जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारे. इसके लिए परिवार ने दो लाख रुपये खर्च कर उन्हें अक्टूबर 2024 में रूस भेजा. वहां वह सेंट पीटर्सबर्ग में मजदूरी का काम करने लगा.
सिकंदर के भाई अमृतपाल सिंह के अनुसार, अप्रैल तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक परिवार को खबर मिली कि सिकंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ लड़के जो रूस से वापस लौटे, उन्होंने बताया कि सिकंदर पर कुछ लड़कों और लड़कियों से बदसलूकी का आरोप लगाया गया है
भारतीय युवक को रूस में पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह घटना सेंट पीटर्सबर्ग के एक मॉल के बाहर की बताई जा रही है. सिकंदर अविवाहित हैं और उनका परिवार उनकी रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
Advertisements