आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली पुलिसकर्मी के घर के पास ब्लास्ट की जिम्मेदारी, कहा- बदसलूकी का बदला लिया

पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक इलाके में सोमवार रात को हुए धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है. आतंकी संगठन ने अपनी इस शर्मनाक हरकत को बदसलूकी का बदला बदला बताया है. बब्बर खालसा ने कहा कि दो महीने पहले जतिंदर ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया था. पहले भी उन्होंने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया था.’

Advertisement

हमले के जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘सोमवार को जो घटना गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर ग्रेनेड हमला हुआ है. उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां और भाई शेरा मान लेते हैं. दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया. पहले भी इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे.

‘हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वो एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें. हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर कर रही है और परिवारों गलत तरीके से तंग कर रही है, जल्द इसका जवाब एक बहुत बड़े एक्शन के साथ दिया जाएगा. जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिस पुलिसकर्मी के घर के पास ये ब्लास्ट हुआ. वो फिलहाल अमृतसर में तैनात है. हालांकि. दो दिन पहले पुलिसकर्मी इस घर में अपने चाचा से मिलने आए थे. धमाके के बाद आसपास के इलाके में दहश्त फैल गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी सुहैल कासिम ने बताया कि यह एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट था. हालांकि, धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई हैं. पंजाब में बीते दिनोंकई लो इंटेंसिटी ब्लास्ट और ग्रेनेड हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisements