पंजाब के फगवाड़ा में दो विदेशी छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमला उस वक्त किया जब दोनों विदेशी छात्र सुबह की नमाज पढ़ रहे थे. अचानक से 6 लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया. वहीं इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने बताया कि सूडान दूतावास और मृतक छात्र के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, निजी विश्वविद्यालय के पास आज सुबह की नमाज पढ़ रहे सूडानी विद्यार्थियों पर छह लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक जिस छात्र की मौत हुई है, उसकी उम्र 25 वर्ष थी. मृतक की पहचान मोहम्मद वाडा बाला यूसुफ अहमद के रूप में हुई है, जो यहां माहेरू कॉलोनी में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि घायल अन्य दूसरे छात्र अहमद मोहम्मद नूर को जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहन का फोन नंबर मांग रहे थे आरोपी
नूर ने पुलिस को बताया कि कहा कि वो, वाडा और उसकी तीन महिला मित्र सुबह की नमाज अदा कर रहे थे. इसी दौरान छह लोगों ने उनके साथ बत्तमीजी शुरू कर दी, और गाली-गलौज भी की. आरोपी साथ में चाकू लेकर आए थे. बहस होने के बाद आरोपियों चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. नूर ने कहा कि हमलावरों में से एक ने कथित तौर पर उससे उसकी बहन का फोन नंबर मांगा.
नूर ने कहा कि जब उनसे बदतमीजी बंद करने को कहा गया, तो हमलावरों ने उस पर और उसके दोस्त वाडा पर हमला करना शुरू कर दिया और दोनों लोगों पर एक के बाद एक कई हमले किए. जिससे मैं और मेरा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए, आरोपी मौके से फरार हो गए.
6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी प्रभात दुबे घायल छात्रों की मदद की. दोनों घायल छात्रों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने वाडा को मृत घोषित कर दिया. नूर ने 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है ये सभी आरोपी माहेरू कॉलोनी के रहने वाले हैं. नूर ने कर्नाटक के अब्दुल अहद, कुंवर अमर प्रताप सिंह, आदित्य गर्ग, मोहम्मद शोएब, सुशांत शैगी और यशवर्धन राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
फगवाड़ा पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में सूडान के दूतावास और मृतक के परिवार को जानकारी दी गई है.