ट्रैफिक रोककर सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक महिला और उसके पुलिस कांस्टेबल पति को महंगा पड़ गया. मामला 23 मार्च का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया और तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
गुरुद्वारा लाइट पॉइंट पर बनाई गई थी वीडियो
घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-20 गुरुद्वारा लाइट पॉइंट की है, जहां ज्योति नाम की महिला ने अपनी भाभी पूजा के साथ ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करते हुए वीडियो बनाया. ज्योति ने वीडियो को अपने पति अजय कुंडू के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह अजय कुंडू के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया गया था. अजय चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था और फिलहाल सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में कार्यरत था.
चंडीगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया. साथ ही, वीडियो बनाने वाली दोनों महिलाओं ज्योति और पूजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
ट्रैफिक रोकना पड़ा महंगा
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि आम जनता के लिए बाधा उत्पन्न करना कानूनी अपराध है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.