औरंगाबाद : पुनपुन नदी में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर का बुधवार की शाम मौत हो गई. गुरुवार को घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर उपहारा थाना क्षेत्र के हामिद नगर पुनपुन बराज से शव बरामद किया गया है. वैसे घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के देवघरा गांव के पास की है. मृतक की पहचान गया जिले के धिरा बिगहा निवासी बिगन बिंद के पुत्र साहुल कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजन हसपुरा थाना क्षेत्र के देवहरा के समीप ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करते है. साहुल भी अपने माता-पिता के साथ यहीं रहता था. बुधवार को कर्मा पूजा के लिए सामग्रियां घर में रखकर कही चला गया और देर शाम तक घर नहीं लौटा. परिजन खोजबीन शुरू की, पुनपुन नदी के किनारे एक झोपड़ी के पास उसका चप्पल बरामद किया गया, लेकिन साहुल का कुछ पता नहीं चला.
दूसरे दिन गुरुवार को घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर हमीद नगर बराज में ग्रामीणों ने एक किशोर का शव उपलाते हुए देखा और मामले की सूचना उपहारा थाना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि साहुल नदी किनारे स्थित एक झोपड़ी में मछली बनाकर खाया. हाथ पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. वह चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था. मौत के बाद मां कारी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि हामिद नगर पुनपुन बराज से एक किशोर का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.