सीकर: पलसाना, सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना (सरस डेयरी) में एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के बाद करवाए गए शुद्धिकरण मामले को लेकर निवर्तमान एमडी कमलेश कुमार मीणा की ओर से गुरुवार शाम को रानोली थाने में डेयरी चेयरमैन जीताराम मील और पूर्व एमडी मधुमालती शर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि निवर्तमान एमडी कमलेश कुमार मीणा ने रिपोर्ट देकर बताया है कि तीन सितंबर को कार्मिक प्रशासन के जनरल मैनेजर केसी मीणा का फोन आया था कि आज ही रिलीव होकर चूरू डेयरी तुरंत प्रभाव से ज्वाइन करना है. इसके बाद मैंने संस्थापक शाखा के करण सिंह से मेरा रिलीव लेटर बनवाकर समिति स्टोर प्रभारी मधु मालती शर्मा को कहा कि रिलीव लेटर और नोड्यूल्स बनाकर दो, उन्होंने लगभग एक घंटे तक मुझे नहीं दिए और चेयरमैन जीताराम मील को फोन करके डेयरी में बुला लिया.
चेयरमैन जीताराम मील ने आते ही एमडी कक्ष के बाहर आकर मुझे जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में ठेका कार्मिक करणसिंह से नोड्यूज भी छिन लिया. इसके बाद जब मैं एमडी ऑफिस से बाहर निकला तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां दी और डेयरी में जयकारे लगाएं.
बाद में कार्मिक बाबू सिंह को मैंने डेयरी से बाहर छोड़ने के लिए बुलाया तो चेयरमैन डेयरी का मैन गेट बंद कर बैठ गया और डेयरी की गाड़ी देने से भी मना कर दिया. इसके बाद अन्य कार्मिक झाबरमल ने अपनी बाइक से मुझे अखेपुरा टोल बूथ पर छोड़ा. इस दौरान भी चेयरमैन जीताराम मील ने मेरे डेयरी से बाहर निकलते ही जयकारे लगाए. इसके बाद मुझे अखबारों, सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से पता चला कि मेरे जाने के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण करवा कर नारे लगाए गए.
एमडी मीणा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पूर्व एमडी मधु मालती शर्मा और चेयरमैन जीताराम मेरे से जातिगत हीन भावना रखते थे. जिस दिन मैं डेयरी में ज्वाइन करने आया तो मुझे दो दिन तक डेयरी में ज्वाइन ही नहीं करने दिया गया. मुझे नीच जाति का और चोर डकैत कहा गया. इस तरह पिछले चार माह से मुझे लगातार जातिगत छुआछूत का शिकार बनाकर प्रताड़ित करते रहे. ऐसे मे दोनों ने मेरे साथ जातिगत भेदभाव के साथ ही आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचाने का अपराध किया है.
मीणा ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने आरसीडीएफ के अधिकारियों को भी अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक आरसीडीएफ से भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच दांतारामगढ़ डिप्टी कैलाश कंवर करेगी.
धरना चौथे दिन भी रहा जारी
इधर डेयरी गेट के सामने शुद्धिकरण मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और डेयरी में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान रामनारायण बिजारनियां, भींवाराम बाजियां, सुरेश वर्मा, जयन्त निठारवाल, मुकेश गढ़वाल, महेंद्र लिढाण, प्यारेलाल मीणा, सांवरमल मीणा, नेमीचंद मीणा, महावीर मीणा, मूलचंद गुर्जर, महावीर दादरवाल, महेश नेहरा, राजू कादिया, गोपाल बाजिया सहित कई लोग मौजूद रहे.
अब अशोक सिंह होंगे नए एमडी
सरस डेयरी पलसाना में एक बार फिर से एमडी का तबादला कर दिया गया है. इस बार एमडी का तबादला उनके ज्वाइन करने से पहले ही कर दिया गया है. एमडी कमलेश कुमार मीणा का तबादला कर उनकी जगह चूरू डेयरी के एमडी जितेंद्र सिंह को पलसाना लगाया गया था. लेकिन उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया था. ऐसे में तीन सितंबर को कमलेश कुमार रिलीव हुए तब अकाउंट शाखा के मनीष कुमार गढ़वाल को चार्ज दिया था. बुधवार को मनीष कुमार को वित्तीय और प्रशासनिक पावर भी दिए थे. लेकिन गुरुवार को अशोक सिंह भाटी को जर्म प्लाज्मा स्टेशन नार्वा जोधपुर से पलसाना सरस डेयरी में नया एमडी लगा दिया गया है.