पूर्णिया: जमीन विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत, चार लोग घायल

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस झड़प में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया और आनन-फानन में घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान एक पक्ष से मोहम्मद शाहनवाज और उनके भाई दाऊद आलम तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद मुजफ्फर के रूप में हुई है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.घायल मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि उनके परिवार और विरोधी पक्ष के बीच पिछले एक साल से जमीन विवाद चल रहा है. विवाद निपटाने के लिए पहले सरकारी अमीन से जमीन की मापी कराकर पिलर गाड़ दिए गए थे.लेकिन हाल ही में विरोधी पक्ष ने फिर से अमीन बुलाकर बिना सूचना के दोबारा नापी करवाई और पहले से लगे पिलर उखाड़ दिए.

इसकी जानकारी मिलते ही शाहनवाज और उनका भाई दाऊद वहां पहुंचे और विरोध जताया. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई. शाहनवाज और दाऊद गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं विरोधी पक्ष के दो लोग भी जख्मी हुए.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement