Left Banner
Right Banner

पूर्णिया: मेले से लौटते समय वंदे भारत की चपेट में आए 5 बच्चे, 4 की मौत

पूर्णिया:  शुक्रवार सुबह दशहरे का मेला देखने के बाद लौट रहे पांच बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस ने कुचल दिया. हादसे में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार सभी बच्चे बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपट्टी वार्ड 4 के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सुंदर कुमार (15), सिंटू कुमार (14), जिगर कुमार (14) और रोहित कुमार (15) के रूप में हुई। घायल का नाम कुलदीप कुमार (12) है। सभी बच्चे महादलित परिवार से हैं.

हादसा कसबा थाना क्षेत्र के कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर जवनपुर के पास हुआ. हादसे के समय बच्चे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस ने सभी को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें संभलने का कोई मौका नहीं मिला. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषिदेव ने बताया कि सभी बच्चे मखाना फोड़ने का काम करते थे और मेला देखने गए थे. उन्होंने कहा कि दरभंगा के ठेकेदार द्वारा नाबालिगों से मखाना फोड़ने का काम कराया जा रहा था और प्रशासन इसकी जांच कर रहा है. विधायक ने परिवारों को हर संभव मदद देने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisements
Advertisement