Left Banner
Right Banner

पूर्णिया: नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई, हजारों लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण विसर्जन

पूर्णिया:  10 दिनों की पूजा-अर्चना और भक्ति के बाद पूर्णिया में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम और भावुक माहौल में सम्पन्न हुआ. भट्टा दुर्गाबाड़ी, मधुबनी, कप्तानपाड़ा, गुलाबबाग, खुश्कीबाग, बाड़ीहाट, माधोपारा, मरंगा और सिपाही टोला सहित शहर के सभी पूजा पंडालों से मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भक्त झूमते नजर आए, वहीं मां की विदाई के क्षण में कई लोगों की आंखें नम हो गईं.

विसर्जन यात्रा में शहर के अलग-अलग कोनों से हजारों लोग उमड़े. जगह-जगह श्रद्धालु मां की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए खड़े दिखाई दिए. लोगों ने हाथों में पुष्प लेकर मां दुर्गा पर पुष्पवर्षा की, चुनरी अर्पित की और महाआरती में भाग लिया. महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या विसर्जन यात्रा में शामिल रही.पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी प्रमुख मार्गों पर थानाध्यक्ष और मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे. प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजरती हुई शांतिपूर्ण माहौल में आगे बढ़ी.

शहर के विभिन्न हिस्सों में भक्तों का उत्साह और आस्था देखने लायक थी. एक ओर जहां भक्ति की रस में लोग झूमते नजर आए, वहीं दूसरी ओर मां की विदाई ने कई लोगों को भावुक कर दिया. देर रात तक विसर्जन यात्रा शहर की सड़कों पर चलती रही और भक्तगण जयकारे लगाते हुए मां को विदाई देते रहे.

 

Advertisements
Advertisement