पूर्णिया हादसा: कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

पूर्णिया :  कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जिसमें तीन और गंभीर रूप से घायल बताया जाता है .घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाइन होटल के समीप की है .

बताया जाता है कि धमदाहा थाना क्षेत्र के बर्देला निवासी चमन महतो के 36 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार महतो अपने घर बर्देला से पूर्णिया की ओर जा रहा था उसी क्रम में मीरगंज से कुरसेला जाने वाली स्टेट हाईवे पर मीरगंज लाइन होटल के समीप कर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया.

जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई बाकी और अन्य सभी गंभीर रूप से घायल बताया जाता है. वही उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक चंदन कुमार महतो पूर्व पैक्स अध्यक्ष भी थे. वही घटनास्थल पर मीरगंज थाना के एस आई सरिता कुमारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया है .

Advertisements
Advertisement