पूर्णिया: शहर में एक बार फिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर रात के. हाट थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक स्थित एक बंद घर में चोर घुस गए और लाखों रुपए के कैश व सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. गृहस्वामी माधुरी वर्मा ने बताया कि वे करीब दो महीने पहले अपना घर बंद कर दिल्ली अपने इंजीनियर बेटे के पास गई थीं. इस बीच चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर कैश, जेवर और कई कीमती सामान चोरी कर लिए.
सूचना पड़ोसी ने फोन कर दी, जिसके बाद देवर अनोज कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे. घर का नजारा देखकर वे दंग रह गए. पांच अलमारियों का लॉक टूटा हुआ था और कमरों का सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरी में कितने की संपत्ति गई है, इसका पूरा अनुमान भाभी के दिल्ली से लौटने के बाद ही लगाया जा सकेगा.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.