पूर्णिया: डमी कैंडिडेट के जरिए पास की थी NEET परीक्षा, नामांकन रद्द, CBI ने शुरू की जांच..

बिहार के पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फर्जी रूप से रजिस्ट्रेशन लेने आए मुन्ना भाई का कॉलेज प्रशासन ने नामांकन को रद्द कर दिया है. करीब 3 माह पहले इस युवक को सीबीआई ने छपरा से गिरफ्तार किया था. नामांकन रद्द करने की यह कार्रवाई राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के निर्देश पर जीएमसीएच पूर्णिया प्रशासन ने की है. इस संबंध में जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि सीबीआई ने पकड़े गए छात्र के सभी दस्तावेजों की मांग की थी.

Advertisement

जिसे जीएमसीएच कॉलेज प्रशासन ने सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने नीट यूजी परीक्षा में धोखाधड़ी की थी. उसके बदले किसी और ने परीक्षा दी थी. वहीं निर्देश मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्र का नामांकन रद्द कर दिया है. पूर्णिया में हाल ही में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है. यहां एमबीबीएस की 100 सीट है. नीट यूजी की परीक्षा पास कर एमबीबीएस 2024 बैच में एडमिशन लेने के लिए एक छात्र दस्तावेज के साथ पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज पहुंचा था.

एडमिट पर था किसी ओर का फोटो

युवक ने जब नामांकन बोर्ड के सामने दस्तावेज प्रस्तुत किए तो उसका मिलान नहीं हो पाया. एग्जाम के समय एडमिट कार्ड पर चिपकाया गया फोटो और नामांकन के लिए आए आया छात्र अलग था. साथ ही उसके कॉलेज के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र में भी वर्ष का अंतर पाया गया, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी फर्जी तरीके से बनाया गया था. जिसके बाद बोर्ड ने छात्र से एक शपथ पत्र देने को कहा कि सभी प्रमाण-पत्र उनके है.

सीबीआई ने युवक को किया गिरफ्तार

जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को फ्रीज करते हुए बीसीईसीई को इसकी सूचना दी, वही बीसीईसीई ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई में केस दर्ज होते ही उक्त मुन्ना भाई को छपरा स्थित उसके घर से सीबीआई गिरफ्तार करते हुए अपने साथ दिल्ली लेकर चली आई थी. इससे पहले भी नीट के परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते 6 मुन्ना भाई को चूनापुर डीएवी स्कूल के परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया था. ये सभी दूसरे के बदले 5-5 लाख रुपये लेकर परीक्षा दे रहे थे.

Advertisements