पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 से एक मर्मांतक घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद से परेशान होकर एक 30 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान मंटू साह की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है, जो सहुरिया सुभाय मिलीक पंचायत की निवासी थी.परिजनों के अनुसार, मंटू साह छोटा-मोटा काम करता था, लेकिन जो भी कमाई करता, उसे जुए और नशे में खर्च कर देता था. इसी कारण घर में आए दिन विवाद और मारपीट होती थी. मंगलवार देर शाम पति-पत्नी के बीच एक बार फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर रेणु देवी ने जहर खा लिया.
परिजन जब उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया.थानाध्यक्ष परीक्षित पासवानने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद और मारपीट के बाद महिला ने जहर खाकर जान दे दी. हालांकि, अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की स्वतः जांच कर रही है.
यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि घरेलू हिंसा और नशे की लत किस तरह एक परिवार को बर्बादी की कगार पर ले जा सकती है. स्थानीय लोग इस घटना से मर्माहत हैं और प्रशासन से मंटू साह पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.