पूर्णिया : पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गुलाबबाग में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव सड़क किनारे मिला. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है.पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक नशे के सेवन के लिए अक्सर इस इलाके में आता था. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर यहाँ रह रहे हैं, जिनके आड़ में स्मैक, नशीला सिरप और इंजेक्शन जैसे मादक पदार्थ बेचे जाते हैं। नशे के बढ़ते कारोबार ने इस इलाके को अपराधियों और नशेड़ियों का अड्डा बना दिया है.इलाके के लोग बताते हैं कि अवैध धंधों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। नशे की गिरफ्त में आकर कई किशोर और युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. शाम होते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है और सड़क किनारे नशेड़ी झुंड बनाकर बैठते हैं, जिससे आम लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नशे के साथ-साथ चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा भी फल-फूल रहा है. बार-बार प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा. लोग डर के माहौल में जी रहे हैं और समय रहते कार्रवाई नहीं होने से एक और युवक की मौत हो गई.सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि यदि समय पर कदम उठाए जाते तो शायद इस युवक की जान बचाई जा सकती थी. नशे के कारोबार पर रोक लगाने की माँग तेज हो रही है.