Vayam Bharat

Pushpa 2 स्क्रीनिंग हादसा: पुलिस ने थिएटर मालिक समेत किए 2 गिरफ्तार, मह‍िला की हुई थी मौत

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिनेमाघरों में नई क्रांति लेकर आई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भी ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ मचने से एक महिला की जान चली गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है.

Advertisement

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर हैदराबाद पुलिस एक्शन मोड में है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में संध्या थिएटर के मालिक संदीप, सीनियर मैनेजर नागराजू और मैनेजर विजय चंद्रा शामिल हैं. उन्हें अदालत में पेश किया गया था. तीनों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 105, 118(1)आर/डब्लू 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि थिएटर मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण स्क्रीनिंग मे भगदड़ मची थी. चिक्कड़पल्ली डिवीजन के एसीपी एल.रमेश कुमार ने कहा- थिएटर मैनेजमेंट दर्शकों को सही जानकारी देने में पूरी तरह से फेल रहा, जिसके कारण वहां भगदड़ मची.

अल्लू अर्जुन की झलक पाने को उमड़ी थी भीड़

बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए संध्या थिएटर में भारी भीड़ उमड़ी थी. मगर थिएटर मैनेजमेंट की तरफ से भीड़ को संभालने के इंतजाम नहीं किए गए थे, भगदड़ होने पर 39 साल की एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, 9 साल का एक बच्चा बेहोश हो गया था. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया, लेकिन महिला नहीं बच पाई.

हादसे से दुखी अल्लू अर्जुन, दिए 25 लाख

इस पूरे हादसे पर अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर कर दुख जताया. उन्होंने कॉन्फ्रेंस करके भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया. अल्लू अर्जुन ने कहा- संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. मैं संध्या थिएटर गया था. मैं पूरे सिनेमा को देख भी नहीं पाया, क्योंकि उसी समय मुझे मेरे मैनेजर ने कहा कि भीड़ बहुत है, हमें यहां से निकलना चाहिए. फिर पूरे मामले की जानकारी मुझे अगले दिन सुबह में दी गई. मैं शॉक्ड था. जब मुझे पता लगा कि वहां ये सब हो गया है तो मैं ब्लैंक आउट हो गया था.

 

‘सुकुमार सर भी इस पूरे मामले से काफी अपसेट हैं. हम परिवार के सपोर्ट में खड़े हैं. परिवार को हम लोगों ने 25 लाख रुपये दिए हैं. उन्हें कुछ समय दिया है, जिससे वो इस घटना से बाहर आ सकें. मैं बाद में किसी दिन जाकर पूरे परिवार से मिलूंगा. हम हमेशा परिवार के साथ रहेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे.’

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार

फिल्म की कमाई की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. Sacnilk की रिपोर्ट का मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 141.5 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया है. 4 दिन में ‘पुष्पा-2’ ने 529.45 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है.

Advertisements