अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने पूरे हिंदी सिनेमा का दिल जीत लिया है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने बाकी सभी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं. अल्लू अर्जुन को उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है, जिसने उन्हें नंबर 1 एक्टर बना दिया है. ‘पुष्पा 2’ ने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्ममेकर्स को मालामाल कर दिया है. फिल्म की कमाई का सिलसिला थिएटर में 50 दिन पूरे होने के बाद भी थमा नहीं है. अभी भी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ के 2000 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
वहीं बात करें पुष्पा फ्रेंचाइजी को तो मेकर्स ने फिल्म के दोनों पार्ट्स में एक-एक आइटम सॉन्ग रखा है, जो लोगों की जुबान से उतरने का नाम नहीं ले रहे है. ‘पुष्पा द राइज’ और ‘पुष्पा द रूल’ में दो स्पेशल सॉन्ग ‘ऊ अंतवा मावा’ और ‘किसिक’ के साथ स्टार म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद ने जिस तरह की जबरदस्त सनसनी पैदा की थी. दोनों फिल्मों के इन गोनों को यूट्यूब पर भी लाखों बार देखा गया है.
‘पुष्पा 3’ के स्पेशल सॉन्ग में होगी किसकी एंट्री?
‘पुष्पा 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद, सभी की निगाहें अब पुष्पा फ्रेंचाइजी की तीसरी पार्ट पर है. डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म किया है, जिसके आगे क्या होगा ये जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही ‘पुष्पा 3’ के स्पेशल सॉन्ग को लेकर देवी श्री प्रसाद ने अपने नए बयान में बात की. देवी श्री प्रसाद की माने तो वो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को स्पेशल सॉन्ग में देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि जान्हवी अपनी मां श्रीदेवी की तरह बेहद खूबसूरत हैं.
देवी श्री प्रसाद ने आगे कहा कि उन्होंने ही ‘पुष्पा 2’ में चार्टबस्टर ‘किसिक’ गाने के लिए श्रीलीला का नाम सुझाया था, क्योंकि वह एक शानदार डांसर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सामंथा, काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े ने बी उनके बनाए गए स्पेशल सॉन्ग्स में अपना जलवा बिखेरा था. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वह साईं पल्लवी के डांस स्किल्स के बहुत बड़े फैन हैं.