छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोगों को लोकप्रिय बनाने के लिए आवश्यक नीतियों एवं कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का कार्य क्रेडा कर रही है. इस कड़ी में केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना प्रदेश में संचालित है. पीएम जनमन योजना की घोषणा 2023-24 के बजट भाषण में की गई थी. तभी से देश भर में इस योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है.
विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ इन समुदाय के लोगों को मिल रहा है. विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनमन योजना से तमाम जनजाति सदस्यों को बिजली, पानी, आवास एवं अन्य सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. क्रेडा के सीईओ राजेश राणा छत्तीसगढ़ में इस योजना के क्रियान्वयन पर काम कर रहे हैं.
शासन की योजनाओं की वास्तविक सफलता तभी मानी जाती है जब उनकी पहुंच और क्रियान्वयन समाज के सबसे निचले तबके तक सुनिश्चित हो. प्रदेश में पांच विशेष पिछड़ी जनजातियां निवासरत हैं. क्रेडा के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. सीईओ राजेश राणा के दिशा निर्देश पर इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है. शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है. क्रेडा सीईओ राजेश राणा की मंशानुरूप पीएम जनमन योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है. साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप में बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां भी प्रदान की जा रही है. विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शिविर तक लाने हेतु महिला कर्मचारियों, स्वसहायता समूह द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है एवं शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है.
क्रेडा सीईओ राजेश राणा द्वारा पीएम जनमन योजना को लेकर कितना सराहनीय कार्य किया जा रहा है, उसकी तारीफ खुद राष्ट्रपति ने की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में पीएम जनमन योजना के तहत संचालित कार्यों की सराहना की और आदिवासी समुदायों के अधिकारों के लिए लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया.