छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में 26 वर्षीय युवक इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने आत्महत्या कर ली। वह कातुलबोर्ड के साईं नगर इलाके में किराए के मकान में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। युवक का शव कमरे में चुन्नी के फंदे से लटका मिला।
मौत की खबर सुनकर मां हुई बेसुध
इंद्रप्रीत के पिता जनरल सिंह सैनी लोक निर्माण विभाग में एसडीओ हैं और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के वक्त इंद्रप्रीत घर पर अकेला था। जैसे ही परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिली, पूरा परिवार सदमे में आ गया। मां बेसुध हो गईं और घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव किया जब्त, नहीं मिला सुसाइड नोट
सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
फोन और दस्तावेजों की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इंद्रप्रीत के मोबाइल फोन और निजी दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि किसी संभावित कारण का पता चल सके। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत शांत स्वभाव का था और किसी परेशानी की जानकारी नहीं थी।