इंदौर में महिलाओं ने SI को डंडे से पीटा, कपड़े उतारने की कोशिश, बिजली के पोल से बांधने का प्रयास

इंदौर के खजराना इलाके में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना में महिलाओं ने एक सब-इंस्पेक्टर की डंडों से पिटाई कर दी।जानकारी के अनुसार, SI सुरेश बुनकर खजराना के खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था, जिसका अपने पति से विवाद चल रहा है। बताया गया कि सुरेश दो महीने से महिला के घर आ-जा रहा था। गुरुवार सुबह महिला के परिजनों और पड़ोसियों ने उसे वहां पकड़ा।

नशे की हालत में गाली-गलौज का आरोप, भीड़ ने की पिटाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि SI सुरेश नशे में धुत था और गालियां दे रहा था। उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। भीड़ ने डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। महिलाओं ने उसे बिजली के पोल से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की।

पुलिस बल बुलाकर भीड़ से छुड़ाया गया
घटना की सूचना मिलते ही खजराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि पुलिसकर्मी भी पीछे हट गए। बाद में कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल बुलाया गया और SI को किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया।

पहले भी विवादों में रह चुका है SI सुरेश
बताया गया कि सुरेश बुनकर पहले भी विवादों में रहा है। दो साल पहले लसूड़िया में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में युवकों से झगड़ा कर बैठा था। तब भी उसकी जमकर पिटाई हुई थी और काफी चोटें आई थीं। उस मामले में युवकों पर केस दर्ज कर जुलूस निकाला गया था।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाली कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement