Vayam Bharat

हरदोई में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, इंजेक्शन लगाते ही चली गई थी दलित की जान

हरदोई: जिले के अरवल थाना पुलिस ने एक दलित व्यक्ति की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया. करीब 9 महीने पहले मनोहर पुरवा मजरा चौंसार निवासी दलित की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी ने झोलाछाप डॉक्टर और उसके सहायक पर गलत इलाज का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी, पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement

 

ज्ञात हो की गत वर्ष की 17 अप्रैल को अरवल थाना क्षेत्र के मनोहर पुरवा मजरा चौंसार निवासी राम भरोसे तबीयत खराब होने पर चौंसार स्थित एक क्लीनिक पर दवा लेने गया, जहां झोलाछाप डॉक्टर सुनील उर्फ संदीप कटियार व उसके सहायक द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद राम भरोसे की अचानक हालत बिगड़ गई, परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पत्नी कुसुमा ने सुनील उर्फ संदीप कटियार व उसके सहायक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर अपने पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की.

 

पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद महिला ने अपर जिला जज द्वितीय एससी-एसटी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 19 सितंबर 2024 को उपरोक्त झोलाछाप डॉक्टर सुनील उर्फ संदीप कटियार व उसके सहायक के खिलाफ केस पंजीकृत किया और विवेचना प्रारंभ की. बुधवार को अरवल थाने की पुलिस टीम ने झोलाछाप डॉक्टर सुनील उर्फ संदीप कटियार पुत्र जयराम कटियार निवासी जनपद कन्नौज को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रामचंद्र शर्मा, कांस्टेबल शिव शंकर शामिल रहे.

Advertisements