मेड़ता नगर पालिका के 3.30 करोड़ रुपये के टेंडरों पर उठे सवाल, कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई घोटाले की आशंका

मेड़ता नगर पालिका द्वारा एक साथ जारी किए गए 3 करोड़ 30 लाख रुपये के 66 टेंडरों की प्रक्रिया पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष ज़ाकिर खान सांखला ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा बोर्ड और पालिका प्रशासन पर मिलीभगत कर घोटाले की आशंका जताई है.

Advertisement

ज़ाकिर खान ने आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को जारी किए गए ये सभी टेंडर पूरी तरह से नियमों की अनदेखी करते हुए ऑफलाइन प्रक्रिया से निकाले गए हैं, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं. उनका कहना है कि यदि प्रशासन और भाजपा पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करते, तो यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होती, जिससे बिडिंग और अन्य जानकारियां सार्वजनिक रूप से सामने आतीं.

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “ऑनलाइन सिस्टम में बिडिंग दरें दर्ज होती हैं और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहती है. लेकिन ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाकर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की मंशा साफ दिख रही है.”

ज़ाकिर सांखला ने यह भी कहा कि नियमानुसार 5 लाख रुपये से कम की निविदाएं ही आपातकालीन स्थिति में ऑफलाइन निकाली जा सकती हैं, जबकि यहां करोड़ों रुपये की निविदाएं बिना नियमों का पालन किए जारी कर दी गई हैं.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व पार्षद नरेश गोलियां, पार्षद अमजद केके, पार्षद प्रतिनिधि जीशान अली कुरैशी और सुनील सबलानिया शामिल थे. सभी ने एक सुर में मांग की कि टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से दोबारा किया जाए.

Advertisements