Left Banner
Right Banner

आधार अपडेट के लिए रात से लगी लाइनः मैहर में महिलाएं बच्चों के साथ सेंटर के बाहर बैठीं, बोलीं- रसूखदारों को मिल रही प्राथमिकता में कैसा डिजिटल इंडिया 

मैहर में महिलाएं आधार अपडेट कराने के लिए रातभर पोस्ट ऑफिस के बाहर बैठीं फिर भी नंबर नहीं आया. पूरे दिन में सिर्फ 25-30 आधार अपडेट सैकड़ों महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे बेबस भूखे-प्यासे इंतज़ार करना पड़ रहा है.

मैहर में आधार कार्ड अपडेट कराने की प्रक्रिया में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पोस्टऑफिस स्थित आधार सेंटर पर बुधवार की देर रात महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ सेंटर खुलने का इंतजार करती दिखीं. महिलाओं ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लाइन में खड़ी हैं. उनका आरोप है कि रसूख और पैसों के बल पर कुछ लोग बिना लाइन में लगे ही अपना आधार अपडेट करा ले जाते हैं. टोकन होने के बावजूद कई लोगों का नंबर नहीं आ पा रहा है.

 

जिले के ब्लॉक स्तर के आधार सेंटरों की स्थिति भी इससे अलग नहीं है. सेंटर पर शुल्क तो लिया जाता है, लेकिन समय सीमा में आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है. इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही हैं. विशेषकर मुफ्त राशन योजना के लाभार्थी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. फिंगरप्रिंट मैच न होने पर राशन नहीं मिल पा रहा है.

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसा डिजिटल इंडिया है, जहां महिलाओं को आधी रात में बच्चों के साथ घर से निकलना पड़ रहा है.

Advertisements
Advertisement