कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे के भीतर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है. बता दें कि एक व्यक्ति के ऊपर प्राण घातक हमला कुछ लोगों ने किया था मामले को गंभीरतस लेते हुए पुलिस ने तीन बार उपयोग को गिरफ्तार किया है.

फरियादी रामलखन साकेत निवासी बमुरी, थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता सरिमन साकेत (उम्र लगभग 50 वर्ष) मवेशी चराते समय अपने घर के पास जंगल में लकड़ी काट रहे चचेरे भाइयों दीपक साकेत, रामायण साकेत एवं रामनरेश साकेत को मना कर रहे थे.

मना करने पर तीनों ने गाली-गलौज करते हुए घातक हमला किया –दीपक साकेत ने टांगी से सिर पर चार वार किए, रामायण साकेत ने लाठी से प्रहार किया,रामनरेश साकेत ने पत्थर से हमला किया.

घटना में सरिमन साकेत गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पर 100 डायल पुलिस पहुँची और घायल को जिला अस्पताल सीधी पहुँचाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत उन्हें गंभीर हालत में एसजीएमएच रीवा रेफर किया गया.

कानूनी कार्यवाही

थाना कोतवाली में धारा 296, 115(2), 109, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम किया गया. विवेचना के दौरान पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमे वैधानिक कार्रवाई जारी है.

 

Advertisements
Advertisement