Left Banner
Right Banner

जंजीर से बांधे रजाई-कंबल और लगाया ताला, बठिंडा सरकारी अस्पताल में ‘हाईटेक’ सिक्योरिटी में रखे गए; ये है वजह

पंजाब के बठिंडा जिले के एक सरकारी अस्पताल से अजीबोंगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में रजाई और कंबलों में ताला लगाया गया है. कंबलों और जराईयों को लोहे की जंजीरों से बांध दिया और बिस्तर पर ताले लगाए गए हैं. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि रजाई और कंबल चोरी हो जाते हैं. इसलिए जंजीरों से बांध कर ताला लगाया गया है.

मामला बठिंडा के एक सरकारी अस्पताल का है. जहां पर चोरी की वजह से रजाई और कंबल में ताला लगा दिया गया. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है, जिसके चलते हमने सरकारी अस्पताल में मरीजों को गर्म रजाई, कंबल और हीटर मुहैया करवाए हैं, लेकिन ये गर्म रजाई चोरी हो जाती हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जंजीर से बांधे कंबल-रजाई

अब हम जंजीरों में जकड़े हुए हैं. उन्होंने बाड़ को एक साथ बांध दिया है और उस पर ताले लगा दिए हैं ताकि कंबल चोरी न हो सकें, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा गार्ड और स्टाफ नर्स को भी बाड़ के अंदर हर समय सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वरिष्ठ डॉकटर ने बताई वजह

बठिंडा के सरकारी अस्पताल के डॉ. लवदीप सिंह इस पर जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है. मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उन्हें ठंड से बचने के लिए रजाई-कंबल उपलब्ध कराए गए हैं. लेकिन ये कंबल और रजाई चोरी हो जाते हैं. इसलिए चोरों से बचाने के लिए कंबल और रजाई को जंजीरों से बांध दिया गया है और ताला लगाया गया है. जिससे मरीजों को ढंड में परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही अस्पताल के सुरक्षा गार्डों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. अगर को भी रजाई या कंबल ले जाते हुए पाया जाए तो उसकी जानकारी तत्काल अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचाएं.

Advertisements
Advertisement